NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – नगर क्षेत्र के जीजीआईसी का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू हो गया है। इस मौके पर स्वयंसेवियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिविर का उद्घाटन आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने किया। उन्होंने पृथक राज्य के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने एनएसएस की स्थापना व उद्देश्यों से छात्राओं के रूबरू किया। साथ ही सात दिवसीय एनएसएस शिविर के बारे में जानकारियां दी। इस मौके पर छात्राओं ने गढ़वाली व कुमाऊनी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मीकि, कांति किमोठी, किरन देवी, सुषमा नौटियाल आदि शामिल रहे।