एनटीपीसी के तानाशाही रवैये व वादा खिलाफी के विरूद्ध 5 सितम्बर से प्रभावित विस्थापित मोर्चा करेगा हड़ताल।
oplus_32

एनटीपीसी के तानाशाही रवैये व वादा खिलाफी के विरूद्ध 5 सितम्बर से प्रभावित विस्थापित मोर्चा करेगा हड़ताल।

Spread the love

एनटीपीसी के तानाशाही रवैये व वादा खिलाफी के विरूद्ध 5 सितम्बर से प्रभावित विस्थापित मोर्चा करेगा हड़ताल।

Pulse 24 News
बड़कागांव / केरेडारी /हजारीबाग

केरेडारी / बड़कागांव केरेडारी क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी के कोल परियोजनाओं में पांच सितंबर से हड़ताल करेगा! इसको लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है! जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि जैसा कि आप सभी जानते है पिछले 10 वर्षों से एनटीपीसी तथा उसके अधीनस्थ कार्य कर रही कम्पनियों बड़कागांव तथा केरेडारी प्रखण्ड के लोगों का शोषण लगातार करते आ रही है। हमारी बहु-फसली जमीनों को कौड़ियों के दाम लगाकर जबरन हमसे छीना जा रहा है। अनपढ़ गरीब ग्रामीणों के द्वारा विरोध किए जाने पर या तो झूठे मुकदमों में फसाकर या बल का प्रयोग कर विस्थापित किया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को लगातार प्रताडित किया जा रहा है। चंद असमाजिक तत्वों को पैसे का लालच देकर हम ग्रामीणों के ही खिलाफ खड़ा कर जबरन कोयले का खनन, प्रेषण एवं परिवहन का कार्य निर्वार्ध रूप से चलाया जा रहा है। आज के बेरोजगार युवकों एवं आनेवाली पीढी के भविष्य की रक्षा के लिए हमें अपने घरों से निकालकर संघर्ष करना होगा। अतः झारखण्ड राज्य में लागू कानून के अनुरूप उचित निम्नवर्णित मांगों के साथ एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष में भागीदारी
सुनिश्चित करें।

*# 18 सूत्री मांग को लेकर स्थानीय विधायक अम्बा प्रसाद लोगों से किया अपील #*

प्रभावित विस्थापित मोर्चा बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखण्ड के संरक्षक स्थानीय विधायक अम्बा प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुवे बताया की जबतक उपरोक्त सभी मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक हम एनटीपीसी के सभी कार्यों को ठप कर सम्पूर्ण हड़ताल रहेगा। पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजनाओं के कारण विस्थापित एवं उन सभी गांवो के सभी के सभी प्रभावित ग्रामीणों, महिलाओं एवं युवकों से अहवाहन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने क्षेत्र के बरवाडीह, चेपा, सिकरी मोड़ जोरदाग एवं भदई खाप लबनिया मोड़ में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को भरी संख्या में पहुँचकर अपनी जायज माँगों के समर्थन में भाग लेकर हड़ताल को सफल बनाएँ।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *