NEWS BY: Pulse24 News
केंद्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल तथा केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा,योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अन्तर्गत निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नव निर्मित कैथ लैब का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
कैथ लैब, जो कि कैथीटराइजेशन लैब के रूप में जानी जाती है, एक अत्याधुनिक उपकरण है जो हृदय संबंधी समस्याओं का निदान और उपचार करने में मदद करती है। यह लैब विशेष रूप से दिल के रोगों जैसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ब्लॉकेज और अन्य हृदय संबंधी रोगों के इलाज में सहायक है। इस तरह की लैब में हाई-टेक इमेजिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है ताकि डॉक्टर्स मरीजों के दिल और रक्त वाहिकाओं का सटीक निरीक्षण कर सकें।