NEWS BY: Pulse24 News
सागर , मध्य प्रदेश – कलेक्टर संदीप जी आर ने पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स् स्कीम के अंतर्गत 6 बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनको लाभान्वित किया। आज बच्चों को कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रित कर उनसे मुलाकात की और बच्चों की पढ़ाई एवं उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स् स्कीम के तहत पात्र बच्चों को उनकी आर्थिक सहायता की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया। जिन बच्चों को सहायता प्रदान की गई उनमें ग्राम बरारू बहेरिया के जतिन पटेल, परकोटा के बसुधा तिवारी, विशाल तिवारी, शाहगढ के कार्तिक खरे एवं कृष्णा खरे, एवं रजाखेडी के आरसी राय शामिल है।
पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स् स्कीम के अंतर्गत उन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। इस योजना के तहत, 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 तक के समय में प्रभावित हुए बच्चों को आर्थिक सहायता मिलती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र बच्चों को 18 साल तक हर महीने 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जब बच्चा 23 वर्ष का होता है, तो उसे एकमुश्त 10 लाख रुपये की राशि उसके खाते में दी जाती है। इसके अलावा, जन्म से 23 वर्ष की आयु तक बच्चों को 10 लाख रुपये का ब्याज स्टाइपेंड के रूप में 5,500 रुपये प्रति माह दिया जाता है।