NEWS BY: Pulse24 News
सहारनपुर , उत्तर प्रदेश – कश्यप एकता क्रांति मिशन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर को सहारनपुर के MS कॉलेज के मैदान मे एक सामाजिक कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कश्यप समाज के गौरव इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं उच्च व्यक्तियों द्वारा कश्यप समाज के युवाओं को प्रेरित किया गया और कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कश्यप एवं संस्थापक द्वारा कार्यक्रम के पश्चात जब महामहिम राष्ट्रपति एवं देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का समय आया तो मौके पर एसडी एम सदर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन जब स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कश्यप समाज को मौके पर ही उपस्थित एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए कहा गया तो कुछ युवकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ही ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे।