NEWS BY: Pulse24 News
राजस्थान- नगरपालिका व पीएचडी विभाग व PWD का नहीं है बिल्कुल ध्यान सारे दिन रोड पर वाहनों की कतार लगी रहती है परंतु प्रशासन देख रहा है किसी की मौत की इंतजार प्रशासन की आंखों पर कोई नजर नहीं आ रही है खुलेआम कुआं सड़क के किनारे है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है परंतु टोडाभीम प्रशासन नहीं देता है ध्यान आसपास के मकान के पास छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है यह टोडाभीम प्रशासन का हाल है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नियमों की उड़ रही है धज्जियां।