NEWS BY: Pulse24 News
छुरिया , छत्तीसगढ़ – छुरिया नगर में आने वाले समय में कुंए हो जायेंगे विलुप्त पहले लोगों का प्रयास बुझने कुंए बनाये जाते थे ताकि मोहल्ले लोगों पेयजल के लिए भटकना ना पड़े , लेकिन आधुनिक युग के साथ कुंए के अस्तित्व भी खतरे में है , कुंए इस्तेमाल आज लोग कचरा फेंकने के उपयोग ले रहे हैं , कल तक यही कुंए लोगों प्यास बुझाने काम आता था , लेकिन धीरे-धीरे लोग नल जल बोरिंग के उपयोग के चलते कुंए इस्तेमाल एकदम से खत्म हो गया आज कुंए का अस्तित्व आने वाले समय में खत्म होने कगार में है , ऐसा ही दृश्य दो शासकीय कुंए वार्ड क्रमांक 10 एंव वार्ड क्रमांक 11 में कुंआ कचरा से भरा पड़ा है, कुंए अस्तित्व धीरे धीरे खत्म होने जा रहा है , सबसे शुद्ध पानी कुंए से प्राप्त होता था लेकिन आधुनिकता के चकाचौंध में इसका उपयोग ही बंद होने से इनको कचरा घर बना दिया गया है।