• Home
  • Uncategorized
  • के एस बन्याल महानिरीक्षक की अध्यक्षता में हजारीबाग क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों के साथ वार्षिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
Image

के एस बन्याल महानिरीक्षक की अध्यक्षता में हजारीबाग क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों के साथ वार्षिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

Spread the love

Meru/Hazaribagh

प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की स्थापना, 18 नवम्बर 1966 को लेफिटनेंट कर्नल आर0 पी मैकिलिफ के प्रभावी नेतृत्व में PTC हजारीबाग की गई, बाद में इसे मेरू में 25 मार्च 1967 मे स्थानांतरित किया गया। टी0सी0एस, मेरू हजारीबाग, सीमा सुरक्षा बल के तीन मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है व राष्ट्रीय महत्व का दायित्व प्राप्त सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी केन्द्र है। इस संस्थान को वर्ष 2002 में counterinsurgency and commando एवं explosive detection and handling में प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया। ये संस्थान आई0एस0ओ0 9001-2015 प्रमाणित संस्थान भी है जोकि आई0एस0ओ0 9001-2015 के अतंगर्त सभी मापदंडो को पूरा करता है।
प्रारंम्भ में यह प्रशिक्षण संस्थान सीमा सुरक्षा बल की उस समय की 25 बटालियनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल के विस्तार उपरंात यहाँॅं पर दो प्रशिक्षण केन्द्र – TC&S (प्रशिक्षण क्रेन्द्र एंवम् विद्यालय) एवं STC (सहायक प्रशिक्षण केन्द्र) स्थापित किये गए हैं और दोनो केन्द्रों की बागडोर महानिरीक्षक द्वारा संभाली जा रही है।
दोनो केन्द्रों में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिको व नव आरक्षकों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बलों जैसेः- CRPF, CISF, SSB, ITBP रेलवे सुरक्षा बल, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों एवं IRB वाहिनी के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया जाता है। वर्तमान में बिहार पुलिस के 118, हरियाणा पुलिस के 09 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 कार्मिक संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ मित्र राष्ट्रों नेपाल, बांग्लादेश, भूटान मालदीव और मंगोलिया आदि के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षित किया गया हैैै। इस संस्थान में बल के कार्मिकों की पेशेवर गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाते है जो कर्तव्य के यथोचित निर्वाहन एवं बल के लक्ष्यों को केंद्रित कर बनाए गए हैैं।
प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा बटालियन के इमदादी हथियार व सामरिक विषयों में कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर कोर्स, लड़ाई के दौरान मोर्चाबंदी और बम्ब निरोधीए PT&UAC, Commando course Draughtsman, IRBN, TOT कोर्सेज चलाए जा रहे है।

वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर का कार्यान्वयन
अभी तक कुल प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 61,595
18 नवंबर 2023 से अभी तक प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 1,924
विदेशी प्रशिक्षु प्रशिक्षित – 415
वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु – 531
भर्ती प्रक्रियाः-
 SSC द्वारा आयोजित लिखित परिक्षा पास कर, CT(GD) पद के लिए, संस्थान में अक्टूबर-नवंबर 2024 में कुल 3900 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षण, दस्तावेजों की जांच व चिकित्सकीय जांच की गई।
 संस्थान द्वारा अनुकम्पा के आधार पर भर्ती का आयोजन भी किया गया जिसमें CT(GD) के लिए एक कार्मिक का चयन हुआ।
सम्पूर्ण वर्ष प्रषिक्षण देने के अलावा, प्रषिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग विभिन्न कार्यो में बढ-़चढ़कर हिस्सा लेता रहा है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैः-
(a) सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड:- 01 दिसम्बर 2023 को मेरू कैम्प में सीमा सुरक्षा बल 59वें स्थापना दिवस परेड का भव्य आयोजन हुआ। माननीय श्री अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार इस भव्य परेड में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्थापना दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतो के प्रहरी दस्तों के अलावा तोपखाना, ऊँट व घुडसवार दस्ते शामिल हुए। इस मौके पर स्वदेशी श्वानों व सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम के द्वारा शानदार प्र्रस्तुति दी गई। परेड में सीमा सुरक्षा बल के वायु स्कंध, जल स्कंध, BIAAT द्वारा शानदार झांकिया प्रस्तुत की गई। माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के प्रहरी हैं जो सीमा सुरक्षा बल के घोष वाक्य ”जीवन पर्यन्त कर्तव्य“ को चरितार्थ करते हैं।
(b) रोजगार मेलाः- रोजगार मेले के 12वें चरण में 12 फरवरी 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहंुची माननीय श्रीमति अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मन्त्री, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड एवं बिहार राज्य के कुल 117 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गएः-
 केन्द्रीय सुरक्षा बल – 33
 डाक विभाग – 17
 AIIMS – 34
 रेलवे – 28
 EPFO – 03
 FCI – 02
(C) मिशन लाईफस्टाइलः- गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान (Mission lifestyle for environment) के तहत 17 मई 2024 को साईकिल रैली, 18 मई 2024 को वाकॉथन एवं 25 मई 2024 को योगसत्र का आयोजन कर कार्मिकों व आम नागरिकों को खुद को एवं परिजनो को फिट रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।
(d) हर घर तिरंगा कार्यक्रमः- देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासनिक भवन, सभी प्रतिष्ठित स्थानों तथा घरों पर सम्मान व गौरव की भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। दिनांक 14 अगस्त को आम जनमानस के मन में देशभक्ति राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व गौरव की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से मेरू कैम्प से सिलवार गांव तक तिरंगा मार्च रैली का आयोजन किया गया।
(e) विष्व योग दिवसः- योग के व्यापक दृष्टिकोण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा कार्मिकों व आम नागरिकों के लिए योगसत्रों का आयोजन किया गया एवं विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
(f) सतर्कता जागरूकता सप्ताहः- 28 अक्टुबर से 03 नवंबर 2024 तक केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के तहत सर्तकता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया गया एवं मेरू कैंप व केन्द्रीय विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्मिकों व उनके परिजनों को भ्रष्टाचार के प्रति सजग किया गया।
(g) पर्यावरण संरक्षणः- पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए संस्थान द्वारा वृक्षारोपण अभियान किए गए जोकि इस प्रकार हैः-
 अतंरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 05 जून 2024 को वृहद पौधारोपण का आयोजन कर 500 से अधिक पौधे लगाए गए।
 25 जुलाई 2024 को वन विभाग, हजारीबाग एवं संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से गांव सरौनी में ग्रामीणांे की सहभागिता से 10,000 से अधिक पौधे लगाए गए।
 31 जुलाई 2024 को संट स्टीफंस स्कूल, हजारीबाग एवं संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में 500 से अधिक पौधारोपण किया गया।
 01 अगस्त से 31 अगस्त को पौधारोपण किया गया, जिसमें मियावाकी तकनीक से विभिन्न प्रकार के 1910 पौधों का पौधारोपण किया गया।
 17 सितंबर 2024 को एक पेड़ माँ के नाम के तहत 1000 से अधिक पौधे लगाए गए।
 संस्थान द्वारा विभिन्न चरणों में कुल 57100 पौधारोपण कर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया गया।
 इसके अतिरिक्त पानी संचय और शुद्धता के लिए संस्थान द्वारा पूरा वर्ष भर प्रयत्न किए जाते रहे हैं।
(h) स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमः- बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रृंखलाबद्ध कड़ी में विशेष स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाकर परिसर का सौंदर्यकरण किया गया तथा कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
(i) विशेष अभियान एवं कार्यक्रमः- संस्थान द्वारा समय-समय पर विशेष कार्यक्रमों/अभियानों का आयोजन किया जाता रहा है जोकि इस प्रकार हैः-
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा चलाए गए विशेष शिविर अभियान 4.0 के तहत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान का आयोजन।
 20 मार्च 2024 को योगमित्रा फांउडेशन द्वारा “योगा फिटनेस एवं हेल्थ अवेयरनेस” कार्यक्रम के तहत विशेष योगसत्र का आयोजन।
 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिसर के कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए योगसत्र का आयोजन।
 सी0सु0 बल स्थापना दिवस, गणतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्मिकों, प्रशिक्षुओं एवं आसपास रहने वाले बल से सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के लिए प्रहरी भोज का आयोजन।
 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर स्मृति परेड का आयोजन जिसमें देश के प्रति कर्तव्य निवर्हन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवानों व राज्य पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता अखंडता एवं प्रभुता के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।
 दीपावली के अवसर पर दिवाली मेले का आयोजन।
(j) कल्याण और पुर्नवास बोर्ड मीटिंगः- संस्थान द्वारा सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवाएं दे चुके बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए पेंशन से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान के लिए समय-समय पर तिमाही मीटिंग का आयोजन किया गया व सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया गया।
(k) सिविक एक्शन कार्यक्रमः- आम नागरिकों से समन्वय स्थापित करने व सीमा सुरक्षा बल के प्रति नागरिकों के मन में सद्भावना व देशभक्ति की भावाना को पैदा करने के उददेश्य से प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा समय-समय पर सिविक एक्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें आसपास के इलाकों के लोगों की स्वास्थ जांच कर निःशुल्क दवाई बांटी गई।
(l) शैक्षणिक भ्रमणः- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन कर उन्हे हथियारों के संग्रहालय, आई0ई0डी0 संग्रहालय एवं सीमा सुरक्षा बल की राष्ट्रीय सुरक्षा में भूमिका और कार्य, नागरिकों के प्रति दायित्वों, उपलब्धियों, जीवन शैली एवं उन सब के लिए सीमा प्रहरियों को सदैव तत्पर रहने के लिए कठिन प्रशिक्षण आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
(m) खेलकूदः- खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेल प्रशिक्षण स्वास्थ्य एवं शारीरिक क्षमता में सुधार करने व खेल के महत्वकांक्षा को बढ़ावा देने और दैनिक जीवन में तनाव को दूर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। समय-समय पर संस्थान द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। वर्ष 2024 में संस्थान के कार्मिकों में निम्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाः-
 04 जनवरी, अन्तर विंग बैडमिंटन प्रतियोगिता।
 11 फरवरी, अन्तर समूह क्रिकेट प्रतियोगिता।
 01 अप्रैल, अन्तर समूह हैण्डबॉल प्रतियोगिता।
 22 अप्रैल, अन्तर समूह बैडमिंटन प्रतियोगिता।
 26 मई, अन्तर समूह वालिबॉल प्रतियोगिता।
(n) भ्रमण/दौराः- समय-समय बल व अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संस्थान का भ्रमण/दौरा किया जाता रहा हैः-
 महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल और बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का बल के स्थापना दिवस के अवसर पर 28 नवंबर से 02 दिसंबर 2023 तक दौरा।
 राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की दो सदस्यीय टीम द्वारा संस्थाना का 02 दिवसीय दौरा
 लेफ्टिनेंट जनरल एन0 एस0 सरना, ए0वी0एस0एम0, एस0एम0, वी0एस0एम0, महानिदेशक रिक्रूटमेंट और कर्नल कमांडेंट, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी द्वारा दिसंबर 2023 में संस्थान का दौरा।
 26 जून 2024 को अपर महानिदेशक, अकादमी टेकनपुर का 03 दिवसीय दौरा जिसमें उनके द्वारा संस्थान में वर्तमान समय में चल रही प्रशिक्षण, प्रशासनिक गतिविधियों तथा प्रशिक्षण से संबधित आधारभूत संरचना की समीक्षा की गई।
 09 नवंबर 2024 को राज्यपाल, झारखण्ड़ सरकार द्वारा संस्थान का दौरा किया गया।
(O) विशेष उपलब्धियाँः- वर्ष 2024 में संस्थान द्वारा प्राप्त उपलब्ध्यिाँ निम्नवत हैः-
 अंतर सीमांत एन्टी सैबोटाज चैक प्रतियोगिता का आयोजन।
 हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में गणतन्त्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुई पुलिस परेड में संस्थान की परेड कंटिजेंट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
 Indian centre for academic ranking and excellence ( ICARE) और National standard for civil training institutes (NSCSTI )की टीम द्वारा संस्थान का 03 दिवसीय दौरा कर उच्च मानको के तहत संस्थान के दस्तावेजो व प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट मान्यता प्रदान की गई।
 वर्ष 2023-24 में हिन्दी कार्यक्षेत्र में संस्थान को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर बल मुख्यालय, राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया।
(p) विशेष व्याख्यान/प्रतियोगिताः- संस्थान द्वारा समय-समय पर कार्मिकों उनके परिजनों व
छात्रों के लिए विशेष व्याख्यान व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा हैः-
 26 जून 2024 को नशीली दवाओं का दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ सेमीनार का आयोजन।
 21 जुलाई 2024 को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता हेतु विशेष सत्र का आयोजन।
 35 वीं संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें रांची संभाग के सात केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने सांसद व मंत्री बनकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाई।
 सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान श्री के के मिश्रा, CGM व डॉ0 सतीश कुमार, CVO, Mecon रांची द्वारा Preventive vigilance and PIDPI act 2014 पर व्याख्यान दिया गया।
(q) निर्माण कार्य:- अभियांत्रिकी शाखा द्वारा निम्नलिखित कार्य किए गए –
 संस्थान के आवासीय व गैर आवासीय भवनों का नवीनीकरण किया गया।
 परिसर के अंदर 5.5 किमी0 रोड का त्म ब्ंतचमजपदह किया गया।
 कईं स्क्वायड पोस्ट एवं बाक्सिंग रिंग का निर्माण किया गया है।
 संस्थान में ओलांपिक स्तर के athletic synthetic track बनाने का कार्य प्रगति पर हैै।
(r) बावा गतिविधियाँः- बावा (बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) की स्थापना 1992 में प्रहरी संगिनियों व वीरांगनाओ के कल्याणकारी कार्य करने के लिए की गई थी। इस वर्ष बावा मेरू द्वारा प्रहरी संगिनियों व वीरांगनाओं के कल्याण के लिए निम्नलिखित गतिविधियां की गईः-
(क) चिकित्सीय गतिविधियाँ-
Cardiac health care और homeopathy पर वेबिनार।
नेत्र एवं दन्त चिकित्सीय शिविर।
स्त्री रोग संबधित विशेष व्याख्यान जैसेः- Menstrual hygiene Anemia Calcium Deficiency Diabetes के कारण एवं रोकथाम और अस्थमा, एलर्जी, लंग्स एवं प्रदूषण से होने वाले नुकसान।
(ख) कल्याणकारी गतिविधियाँंः-
स्त्रियों एवं बच्चों में होने वाले मानसिक तनाव पर चर्चा।
कल्याणी योजना के तहत वीरांगनाओं के लिए मनोरंजन के अवसर प्रदान करना।
बावा परिवार को भारत सरकार एवं सीमा सुरक्षा बल द्वारा दिए जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी।
विकलांग बच्चों की पहचान कर परिसर के अन्दर उनकी विशेष आवश्यकताओं और उन्हे होने वाली समास्याओं के समाधान पर चर्चा।
बावा प्रमुख व वरिष्ठ बावा सदस्याओं द्वारा अनाथ एवं मानसिक समस्याओं वाले बच्चों के स्कूल का दौरा कर बच्चों की जरूरतों को देखते हुए LED TV व Dish प्रदान किया गया।
(ग) शैक्षणिक गतिविधियाँंः-
अंकुर प्ले स्कूल में कृतज्ञता दिवस (Gratitude Day)पर कार्ड मेकिंग गतिविधी का आयोजन।
अंकुर प्ले स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला कार्यशाला का आयोजन।
(ग) सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँंः-
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्विज, सिलाई बुनाई, कढ़ाई, केक मेकिंग एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन।
अंकुर प्ले स्कूल में डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।
तीज के अवसर पर प्रहरी संगिनियों में मेहंदी और बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।
दिपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं क्रेकर फ्री दिवाली को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन।
इसके साथ-साथ बावा मेरू द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया एवं वीरांगनाओं के सम्मान में बड़े खाने का आयोजन कर सामाजिक दायित्व के निवर्हन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
इस अवसर पर राजेश कुमार उपमहानिरीक्षक डी के प्रमाणिक उपमहानिरीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100


Spread the love

Releated Posts

शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती का हुआ भव्य आयोजन

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News मध्य प्रदेश , सागर – दिनांक 25 मार्च दिन मंगलवार को मकरोनिया…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 26, 2025

होली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News पौड़ी , उत्तराखंड – देवभूमि मॉं गंगा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 11, 2025

“समाज में महिलाओं की बदलती हुई भूमिका ” विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Spread the love

Spread the love‌‌NEWS BY: Pulse24 News JAIHARIKHAAL , UTTARAKHAND – कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaMar 9, 2025

चंदननगर में 35 साल पुराने बकुल पेड़ की कटाई पर हंगामा

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News हुगली जिले के चंदननगर के नारुआ जोड़ा मंदिरतला में स्थित एक 35…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaFeb 6, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *