कोटद्वार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से विजयी हुए पार्षदों का आज प्रथम महापौर श्रीमती हेमलता नेगी जी ने अपने आवास पर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पार्षदों को जीत की बधाई देते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी।
सम्मान समारोह के दौरान श्रीमती हेमलता नेगी जी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जनता ने आपके प्रति विश्वास जताया है, और अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दें, जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका समाधान करें। उन्होंने पार्षदों से निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली अपनाने का आह्वान किया ताकि नगर निगम के स्तर पर कांग्रेस की मजबूत छवि बनी रहे।
इस दौरान पार्षदों ने भी अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की और नगर के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद भी उपस्थित रहे।