NEWS BY: Pulse24 News
देहरादून- 76वें गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर संस्कृति प्रेक्षागृह में श्रीमती मधु भट्ट उपाध्यक्ष( संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद) उत्तराखंड के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद,नमन करते हुए भारत माता की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महानायकों के पदचिन्हों पर चलते हुए यहां की गौरवशाली संस्कृति इतिहास, वसुधैव कुटुंबकम् भावना से समाज में एकता अखंडता भारत माता की सेवा में अपने कार्यों के माध्यम से सभी को अपने-अपने क्षेत्र में निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए संकल्पित होकर विकास की नई राह नई ऊंचाई के लिए पंक्ति के आखिरी छोर में बैठे हुए व्यक्ति का संपूर्ण विकास का संकल्प लिया इस अवसर पर श्री श्री बलराज नेगी , नवीन फर्साली श्रीमती ममता श्रीमती रेणु रतूड़ी श्रीमती मारवाह श्री अजय नेगी अनिल , अन्य सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।