NEWS BY: Pulse24 News
उत्तरकाशी , उत्तराखंड – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीमद्वारा कल की देर सायं को मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चैकिंग के दौरान विरेन्द्र थापा पुत्र महेंद्र थापा क्लैपन्टाउन देहरादून उम्र 26 वर्ष व लविश पुत्र क्लैपन्टाउन देहरादून उम्र 26 वर्ष नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।(एक लाख सत्तरह हजार लगभग)
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।