NEWS BY: Pulse24 News
ऋषिकेश- ऋषिकेश कोतवाली में पांचवे दिन हुआ चुनाव ड्यूटी में बीएलओ से दंगा व मारपीट करने वाले शौकत अली सहित 14 दंगाईयों के विरूद्ध अनेकों धाराओं में मुकदमा दर्ज।ज्ञात हो कि कि मतदान के दिन ऋषिकेश नगर पालिका के बार्ड 27 वूथ संख्या 54 में ड्यूटी पर तैनात बीएलओ कौशल्या बिष्ट के साथ भारी संख्या में इकठ्ठा होकर आये शौकत अली व उसके साथियों ने मारपीट की और चुनाव कार्य में बाधा पंहुचाई यही नहीं इन नामजद अभियुक्तों के एकाएक हमले से बीएलओ मौके पर ही चोट के कारण बेहोश हो गयी। बेहोशी की अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी।परंतु पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत नहीं की और ना ही अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की परिणामस्वरूप आशा स्वास्थ्य संगठन की प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा संबद भारतीय मजदूर संघ व आशा कार्यकत्री व बीएलओ महिलाएं इकठ्ठा हो गयी और उन्होंनें उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल से सम्पर्क किया फिर भी पुलिस ने एफआईआर न लिखकर केवल प्राप्ति देकर टालमटोल कर दी।आशा स्वास्थ्य संगठन की प्रदेश महामंत्री सभी आशा कार्यकत्रियों अभियुक्तों को पुलिस व नेताओं के संरक्षण पर रोष जताया तो विवश होकर आज पांचवे दिन मुकदमा अपराध संख्या 0043 वर्ष 2024 अन्तर्गत धारा 115 (2), 191(2), 351(2) एवं 352 में 14 नामजद अभियुक्तों शौकत अली, शाहबुद्दीन,गुलशन, निशा खान, नसीमा, साजिया, सन्दीप, दीपक राणा आदि के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक निखिल सिंह बिष्ट को सौंप दी गयी है