NEWS BY: Pulse24 News
चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर गुरुवार रात को प्लेटफार्म नंबर 5/6 पर चेकिंग के दौरान एक बोरी में दो अजगर और दूसरी बोरी में दो जहरीले सांप मिले। जीआरपी जवानों ने बोरे को हिलते देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के बंद दरोगा पवन सिंह ने सांपों को कब्जे में लेकर उन्हें नौगढ़ के जंगल में छोड़ दिया। जीआरपी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सांपों को डीडीयू जंक्शन पर लाने वाले कौन लोग थे।