NEWS BY: Pulse24 News
हस्तिनापुर , उत्तर प्रदेश – कस्बा स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को सीएचसी हस्तिनापुर एवं थाना हस्तिनापुर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यप्रणाली‚ व्यवस्था सहित प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सीएचसी प्रभारी अमित कुमार ने छात्रों को आपातकालीन स्थिति में सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देते हुए एम्बूलेंस 102 व 108 के बारे में भी बताया उन्होने कहा कि प्रत्येक बच्ये को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए। थाना भ्रमण के दौरान छात्राओं ने थाना परिसर में स्थित विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली एवं पुलिसिंग व्यवस्था सहित पुलिस हेल्पलाइन 112 के बारे में भी जाना व सीखा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा‚ साथ ही किंडरगार्टन के छात्र छात्राओं को कस्बा स्थित जैन मंदिर कैलाश पर्वत का भी भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों ने जैन धर्म की शिक्षा दीक्षा एवं पूजा अर्चना पद्धति आदि की जानकारी ली एवं परिसर में स्थित झूलों में झूलकर काफी मस्ती भी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या आरती त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमणों से विद्यार्थी में व्यवहारिकता का विकास होता है। जैन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा इसी प्रकार बच्चों में गुणवत्ता वर्धन हेतु शैक्षिक भ्रमण कराये जाते रहेंगे।