NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना समस्त प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों स्कूल/कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध से बचाव, बाल अपराधों आदि सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर जागरुक करने हेतु निर्देश किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा मास्टर माइन्ड पब्लिक स्कूल भक्तियान श्रीनगर में तथा थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा हिमालयन विश्वविद्यालय परिसर दुधारखल में जाकर कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं समस्त कॉलेज/स्कूल स्टाफ के साथ गोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों को साइबर फ्रॉड, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बाल अपराधों सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। बढ़ते साइबर आपराधों से बचाव, डिजिटल अरेस्ट, यातायात नियमों का पालन करने,नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों, लैगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी। छात्र छात्राओं को जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पम्पलेट का वितरण कर सभी बच्चों को अपने घर में,आस-पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव में, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने हेतु प्रेरित किया गया।