NEWS BY: Pulse24 News
झारसुगुडा , ओडिशा – बागडिही ओडिशा राज्य के झारसुगुडा जिला के झारसुगुडा स्थित होटल मेघदूत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ओडिशा प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री जुगल सुल्तानीआ ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती बिन्दीया अग्रवाल, सचिव रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा संघ, रक्तदान संयोजक अन्जु सिंघानिया, हेमा चांडक, वर्षा टिबडीवाल रही। कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाने के लिए अभिषेक लाठ, मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, आदर्श केडिया सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। झारसुगुडा ब्लड बैंक के कर्मचारियों के तत्वावधान में रक्त संग्रह किया गया।