NewsBy-Pulse24 News Desk
छत्तीसगढ़- जिला कलेक्ट्रेट ग्राउंड में जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति भाषा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा छत्तीसगढ़ में आज जो राज्य उत्सव कार्यक्रम हम मना रहे हैं। यह श्री अटल बिहारी बाजपेई लाल कृष्ण आडवाणी जी की देन है छत्तीसगढ़ राज्य को भाजपा ने बनाया है।
भाजपा ही सवारेंगी आज भाजपा के द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए महतारी वंदन योजना किसानों के धान अच्छे दामों में लिए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास दिए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार के द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ में हर समुदाय हर गरीबों के घर का सपना पूरा कर रही है के किसानों के हित। में लगातार कर रही है आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश खुशहाली एवं विकास प्रदेश के नाम से पूरे भारत में जाना जाएगा।