NEWS BY: Pulse24 News
जींद रानी तालाब के सामने स्थित गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब के निकट खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार को हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुद्वारा के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, कार्य के ठेकेदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यहां जेसीबी मशीन की सहायता से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। डिप्टी स्पीकर ने परियोजना को लेकर डीसी से जानकारी हासिल की।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि रानी तालाब ओर गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग के लिए नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। यह जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा किया जाना है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। यहां पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की बहुत पुरानी जगह है। जब से वो स्कूल में पढ़ते थे, तब से यह जगह है और किसी की नजर में नही आई। काफी ज्यादा जमीन है। इसलिए इस जमीन का काफी अच्छे तरीके से प्रयोग किया जाएगा। सबसे पहले यहां पार्किंग एक बार के लिए बनाई जाएगी। क्योंकि पार्किंग को लेकर शहर में समस्या है। यहां नगर परिषद की तरफ से पार्किंग बनाई जाएगी। इसके बाद यहां कोई और प्रोजेक्ट लाने का काम किया जाएगा। शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। इस जमीन पर बढिया प्रोजेक्ट लाया जाएगा। जिन लोगों ने जमीन पर कब्जे किए हुए हैं, उन लोगों के कब्जे हटवाए जाएंगे। पार्किंग के लिए जमीन एक माह में तैयार हो जाएगी।