NEWS BY: Pulse24 News
कानपुर , उत्तर प्रदेश – 22 नवंबर 2024 को रात 11:57 बजे, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस के प्रस्थान के समय एक महिला घबराहट में चलती ट्रेन से उतर गई। महिला के परिवार का एक सदस्य प्लेटफॉर्म पर छूट गया था। महिला ट्रेन से उतर रही थी अचानक ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली और उसका पैर स्लिप हो गया तभी जीआरपी सेकंड इंस्पेक्टर शिवसागर और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचाया। पुलिस ने ट्रेन रूकवाई और यह पूरी घटना प्लेटफार्म नंबर एक की है , महिला कानपुर से दिल्ली श्रम शक्ति ट्रेन से जा रही थी। वहीं महिला के परिवार ने जीआरपी पुलिस की सराहना करते उन्हें हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।