NEWS BY: Pulse24 News
हस्तिनापुर , उत्तर प्रदेश – मेरठ जिले के हस्तिनापुर में जैन इंटरनेशनल स्कूल मे76 वा गणतंत्र दिवस बाद ही धूमधाम से मनाया गया स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां पर स्कूली बच्चों ने बड़े ही सौंदर्य तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया इसके साथ-साथ ही कुछ बच्चों ने स्केटिंग चला कर हाथ में तिरंगा लिए हुए प्रदर्शन किया जिसे देखकर मौजूद अतिथि गणों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। वहीं हस्तिनापुर की नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा खटीक जैन इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची और बच्चों का उत्साह बढ़ाया इसके साथ-साथ जैन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आरती त्रिपाठी ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा खटीक व ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल श्री आत्मानंद जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बंसल जी एवं वहां उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।