NEWS BY: Pulse24 News
धोलका , अहमदाबाद – अहमदाबाद जिले के धोलका तहसील में आए हुए डडुसर कादीपुर रोड़ की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। स्थानीय नागरिकों द्वारा नाम नहीं बताने की बात करते हुए कहा था कि रात्रि के समय यहां गैर कानूनी तरीके से मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर चलते हैं , जिस वजह से यह रोड़ पूरी तरह से टूट चुकी है। यहां सड़क में इतने गड्ढे हैं कि रात के समय गुजरना हो तो सोचना पड़ता है और मिट्टी भरे ओवरलोड डंपर भी तेजी से आते – जाते रहते हैं। भूमाफियाओं द्वारा गड्ढे मिट्टी से भर देने से लोगों में नाराजगी देखने को मिली है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि कादीपुर के सरपंच की इस में मुख्य भूमिका है। खनिज विभाग और प्रशासन अहमदाबाद अगर इस मामले पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं करते और खनिज विभाग द्वारा इन गैरकानूनी तरीके से मिट्टी खुदाई करने वालों पर रोक नहीं लगाई तो ग्राम्य विभाग इसके चलते समय बहुत मुश्किलों में आ सकता है। अब देखने को यह रहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन और खान – खनिज विभाग इस पर कोई कार्यवाही करते हैं भी या नहीं।