NEWS BY: Pulse24 News
नारायणगढ़ , हरियाणा – नारायणगढ़ उप मंडल 26 जनवरी समारोह में नारायणगढ़ एसडीम ने झंडा फहराया नायब तहसीलदार नारायणगढ़ डीएसपी नारायणगढ़ मौजूद रहे नारायणगढ़ एचडी में सरकार के कामकाज की व्याख्या की और भीमराव अंबेडकर जी का संविधान के बारे में भागवत किया कि हमें एक अच्छा संविधान डॉक्टर भीमराव जी ने दिया और स्वतंत्रता सेनानियों के नमन किया मनोज एपीआरओ को सम्मानित किया और उनके कामकाज की सोनू भारती दी और प्रशासन के अधिकारियों को और जाने-माने व्यक्तियों को सम्मानित किया स्कूल की तरफ से झांकियां निकाली गई हरियाणा प्रशासन की तरफ से पुलिस परेड और कुछ झांकियां निकाली और झंडे को सलामी दी स्कूल से आए बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया और नारायणगढ़ एसडीएम ने उनको सम्मानित किया।