NEWS BY: Pulse24 News
जींद , हरियाणा – नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए जींद हवेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक परिवार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जींद हवेली होटल में बाहर से म्यूजिक बैंड को बुलाया गया था। यहां लोगों ने हिंदी, पंजाबी व बालीवूड गीतों पर जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही डिनर का भी आयोजन किया गया था। जैसे ही 12 बजे तो सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। ठण्ड को देखते हुए प्रोग्राम में लोगो के लिए अलोए जलाए गए ताकि लोग हाथ सेखकर प्रोग्राम का आनंद उठा सके इस प्रोग्राम में ज्योति डलवाल की टीम ने अपने गानों पर लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया।