NEWS BY: Pulse24 News
बागडिही ,ओडिशा – राज्य के झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक के पानपाली में तीन दिवसीय पानपाली नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए बागडिही क्रिकेट टीम का मुकाबला झिर्लापाली के साथ हुआ और अपनी जीत को बरकरार रखने के साथ फाइनल मैच बागडिही ने जीत लिया। पियुष शर्मा को बेस्ट बोलर का नाम रहा। दो गेंद पर दो विकेट लेकर खेल का रुख बदल दिया।
खेल में खिलाडियों को उत्साहित करने अर्डा के किसान नेता जगन्नाथ जेना, किर्मिरा ब्लॉक बीजेडी के चुडामणी साहू, पानपाली के समाजसेवी तपन सा, पानपाली के पूर्व सरपंच दीनबंधु कंसराली सहित अन्य अतथिगण पहुंचे। इस अवसर पर संजीत मुरेई, पियूष शर्मा, निखिल अग्रवाल, प्रियांशु चौधरी, शिवम शर्मा, सुमित बारीक, सैलेश बा, जोगेंद्र माकर, सूरज माकर, अनीश कुजूर, आदित्य किसान, कृष्ण प्रधान बागडिही क्रिकेट टीम ने अतिथियों ने जीत कर उपहार ग्रहण किया।