NEWS BY: Pulse24 News
हरिद्वार , उत्तराखंड – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तीन दिन के लिए अनशन पर बैठे रिटायर लोको पायलेट मोहन लाल को समर्थन देने जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और मौजूद रेलवे कर्मचारियों की इस लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया।
राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि लगातार सरकार कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। पहले तो युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और जो नौकरी पा लेते है उनका पेंसन के नाम पर पुरानी पेंशन को खत्म कर दिया। एन पी एस के नाम पर जो छलावा कर्मचारियों के साथ किया है उसे सरकार तुरंत निरस्त कर पुराना ओ पी एस लागू करें। सरकार अपने फायदे के लिए कर्मचारियों का शोषण बंद करें। अन्यथा कर्मचारियों की इस लड़ाई में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति पुरे प्रदेश में उनके साथ आंदोलन करेंगी।
समर्थन देने वालों में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, खालिद हसन, हरिद्वार जिला प्रभारी संजू नारंग मौजूद रहे।