NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 01.03.2025 को वंदना देवी, निवासी- नियर सेंट पॉल स्कूल सतपुली ने पुलिस टीम को सूचना दी कि उनका पर्स सतपुली बाजार में कहीं गुम हो गयी है जिसमें मेरा एक मोबाइल फ़ोन व 3700 रू कैश है। जिस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी टीकम सिंह एवं आरक्षी रितेश कुमार ने काफी मेहनत व अथक प्रयासों से महिला के मोबाइल फोन व पर्स को खोजकर सकुशल श्रीमती वंदना देवी के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपना खोया हुआ पर्स व मोबाइल फोन पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।