NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के क्रम में नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 22.04.2025 को चौकी प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला के नेत्तृव में पुलिस टीम द्वारा रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर में तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट /साईबर सेल कोटद्वार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार में जाकर जागरूकता पाठशाला का आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को सोशल साइट्स (व्हटसएप,ट्वीटर,इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने, साइबर फ्रॉड व इससे बचने के तरीके, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल अपराध,नशे के दुष्प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। छात्र छात्राओं को अपने भीतर आत्मविश्वस रखने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर अपनी क्षमताओं को बढाने,पढाई करने,खेल आदि गतिविधियों में भाग लेकर इन क्षेत्रों मे लगनशील होकर मेहनत करने तथा नशे की लत जैसी बुरी आदतों से बचने व ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी।