NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका पुष्पमालाओं, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य मिल सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजसेवा को अपना कर्तव्य समझें और आगे बढ़कर सकारात्मक भूमिका निभाएं।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता नेगी जी ,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट , सुदर्शन रावत , साबर सिंह नेगी , देवेंद्र सिंह नेगी , सूरमान सिंह नेगी , नंदन सिंह रावत समेत अनेक सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल व ऐतिहासिक बना दिया।