NEWS BY: Pulse24 News
दिनांक 12 -01 -2025 को नगर निगम कोटद्वार मेयर एवं कांग्रेसी प्रत्याशियों को बिजई बनाने के प्रचार अभियान के तहत कांग्रेस के स्तर प्रचारक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मोटाढाक बिस्वा पैलेस में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र भंडारी, मीडिया सलाहकार पीसीसी डा.प्रेम बहुखंडी, रघुवीर बिष्ट, बलबीर सिंह रावत, रमेशचंद्र खंतवाल, रश्मि पटवाल, सुधा असवाल, कै.सतेंद्र नेगी, मनोहर नेगी, पार्षद प्रत्याशी -संदीप रावत, शुवलोक रावत, सोनिका नेगी, अनुज कुमार, तीरथ सिंह रावत , सुमित, शिवम भूषण शाह, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, विनोद रावत, आशा चौहान, शुभम रावत, सीता देवी, पूरण चंद्र, देवेंद्र सिंह, विवेक, महेंद्र प्रधान, कुलवंत, कमल किशोर बिष्ट, राकेश शर्मा, हिमानी नेगी, बृजेंद्र नेगी, शुभम नेगी, आदि उपस्थित थे।