NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत नामांकन के दूसरे दिन समस्त नगर निकायों में अध्यक्ष पद 03 व वार्ड सदस्य के लिए 12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन पत्र जमा। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए 38 व वार्ड सदस्य के लिए 215 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिनः-
- नगर निगम कोटद्वार- महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- 02 , जमा हुए- शून्य , पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 81 , जमा- शून्य।
- नगर निगम श्रीनगर- महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री- 01, जमा हुए- एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया। पार्षद के लिए फार्म की बिक्री- 49 , जमा- 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया।
- नगर पालिका परिषद पौड़ी- अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 11 नामांकन पत्र खरीदे गये , जमा- शून्य , सभासद के लिए फार्म बिक्री- 28 नामांकन पत्र खरीदे गये। जमा- 05 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
- नगर पालिका परिषद दुगड्डा- अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 03 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई , जमा- 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सभासद के लिए फार्म बिक्री- 04 बिक्री , जमा-01 नामांकन। - नगर पंचायत थलीसैंण- अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 09 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जमा- शून्य , सभासद के लिए फार्म बिक्री- 19 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई , जमा- शून्य।
- नगर पंचायत सतपुली – अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- शून्य, जमा- शून्य , सभासद के लिए फार्म बिक्री- 06 , जमा- शून्य।
- नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक- अध्यक्ष पद के लिए फार्म की बिक्री- 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जमा- शून्य , सभासद के लिए फार्म बिक्री- 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई , जमा- शून्य।