NEWS BY: Pulse24 News
जींद , हरियाणा – प्रधानमंत्री रेडियो मन की बात के 117वें एपिसोड के प्रसारण को जिला जींदवासियों ने भी बहुत ही लग्न एवं ध्यानपूर्वक सुना। जिला में अनेक स्थानों पर लोग 11 बजे से पूर्व ही सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री रेडियों मन की बात सुनने के लिए टीवी अथवा रेडियो के पास बैठ गए थे। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक बात को ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की जिसका जिला वासियों ने काफी स्वागत किया प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का जिक्र किया तथा कालाहांडी में किसानों द्वारा एफपीओ के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री कर अच्छी खासी आमदनी बारे में भी बताया तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मलेरिया पर अंकुश लगाने सहित अनेक मुद्दों पर जनता से अपने विचार साझा किए। इसके बारे में आज मीडिया से बातचीत करते हुए एक किसान ने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी बातचीत में जो कालाहांडी का जिक्र किया इससे किसानों को काफी प्रेरणा मिली है और वें भी इस प्रकार का कार्य करके आगे बढ़ेंगे और अन्य ने भी प्रधानमंत्री रेडियों मन की बात को साझा किया। जींद नगर परिषद की अध्यक्षा डाक्टर अनुराधा सैनी ने भी शहरवासियों के साथ प्रधानमंत्री रेडियों मन की बात को सुना उन्होंने ने भी बताया कि उन्हें किस प्रकार से प्रधानमंत्री अपनी रेडियो मन की बात के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं ।