NEWS BY: Pulse24 News
खबर गाजीपुर से है जहाँ प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिस एसआई अंजनी राय के निधन से उनके पैतृक गांव में शोक का माहौल है।पीएसआई अंजनी राय का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के वसुका गांव पहुंचा।प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान उनका बुधवार को निधन हो गया था।बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से प्रयागराज महाकुंभ में उनका निधन हुआ।आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव वसुका पहुंचने के बाद शोक की लहर है।गहमर के गंगा घाट पर कल पीएसआई अंजनी राय की अंत्येष्टिय की जाएगी।अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के वसुका गांव के रहने वाले थे।पुलिस में उप निरीक्षक अंजनी राय इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में तैनात थे।एस आई अंजनी राय की वर्तमान तैनाती बहराइच जिले में थी।महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई।जिसकी सूचना के बाद से ही उनके पैतृक गांव वसुका में शोक का माहौल है।अंजनी राय चार भाइयों में सबसे छोटे थे।उनका परिवार गोरखपुर में रहता है।उनके तीन बेटियां और एक बेटा है।फिलहाल परिजनो के बीच गम का माहौल है।