NEWS BY: Pulse24 News
हस्तिनापुर , उत्तर प्रदेश – थाना हस्तिनापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया इसके खिलाफ थाना हस्तिनापुर में कृष्णा पटेल पुत्र बलवीर निवासी ग्राम रानी नगला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कृष्ण पटेल पुत्र बलबीर ने थाना हस्तिनापुर में अंकित पुत्र राय सिंह ग्राम निडावली हितेश पुत्र करतार ग्राम पलडा व अमन निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर के खिलाफ देते हुए बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा सेंट्रो गाड़ी में आकर वादी के ऊपर पिस्टल व तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया , जिससे वादी को गोली छूते हुए दीवार पर जाकर लगी। पीड़ित की जान बाल – बाल बची जिसके कारण पीड़ित कृष्णा पटेल ने थाना हस्तिनापुर में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा अंकित पुत्र रायसिंह निवासी ग्राम निडावली थाना हस्तिनापुर को पकड़ लिया जिसके पास खोखा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष हस्तिनापुर राम प्रकाश शर्मा से पूछा गया , तब उन्होंने बताया कि अपराधी के खिलाफ पहले से ही थाना हस्तिनापुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं , जिसकी तलाश की जा रही थी और जिसे अब पड़कर जेल भेजा गया है।