NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – स्व0 प्रताप सिंह स्मृति एवं शहीद विपिन गोसाई स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 30/01/2025 में पहले प्री क्वाटर फाइनल के एक तरफे मुकाबले में आर इलैवन ने बिसल्ड एफ सी को 4/0 से हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरे मुकाबले में कोटली एफ सी ओर ड़ी एफ ए देहरादून के रोमांचक मुकाबला खेला गया बीच 27 वें मिनट में गौरव के द्वारा कोटली के लिए गोल किया 66 वें मिनट DFA के वरुण के द्वारा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर के जरिए से हुआ जिसमें ड़ी एफ ए ने 4/3 मुकाबला जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया तीसरे कड़े मुकाबले में कोटा ने ग्वाड़ एफ सी को 1/0 से हराया कोटा एफ सी की तरफ से भूपेंद्र के द्वारा 36 वें मिनट गोल किया गया कोटा एफ सी ने अगले दौर में प्रवेश किया निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश मोहन बलोंधी,राम सिंह नेगी, जगमोहन सिंहा बिष्ट, प्रदीप नेगी रहे l शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे एम आर सी क्लब बनाम बिडौली एफ सी ओर कालागढ़ एफ सी बनाम चोपड़ियों एफ सी l कॉमेंटेटर की भूमिका में हरेंद्र सिंह, मातवर चौहान, सुधीर रावत,पोखरियाल जी, मेडिकल टीम आशीष गुसाई, कुलभूषण गुसाई, प्रदीप रावत रहे l नरेश प्रसाद के माध्यम से यू ट्यूब एवं भारत रावत के माध्यम से फेसबुक में यह मैच लाइव प्रसारित किए जा रहे हैं जिस से दुनिया भर से लोग प्रतियोगिता का आनंद ले पा रहे हैं l