News By:Pulse24 News Desk
टोडाभीम, राजस्थान- टोडाभीम के असरों बाला सागर में एक सैनी समाज के युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। जहां देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार को उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
वहीं घटना को लेकर गुस्साए परिजनों सहित सैनी समाज के लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे साथ ही घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग कस्बे के मुख्य चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके लिए टोडाभीम थाने से बालघाट थाने व मेहंदीपुर बालाजी चौकी रिजर्व से गंगापुर सिटी से चारों तरफ पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया हुआ है।
यह भी पढ़े- साणंद में गौ तस्करी का वीडियो वायरल: पुलिस ने शुरू की जांच
इस दौरान डिप्टी मुरारी लाल मीणा , थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा मौके पर मौजूद रहे।