NEWS BY: Pulse24 News
गोंडा , उत्तर प्रदेश – पुलिस लाइन सभागार में अमर शहीद राजेंद्र नाथ लहड़ी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी अमित पाठक द्वारा रिबन काट के और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद तमाम पुलिसकर्मियों सहित पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रक्तदान किया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने भी रक्तदान किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आम जनमानस से बढ़ – चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की।