NEWS BY: Pulse24 News
टोडाभीम , राजस्थान – टोडाभीम कस्बे के गोपालपुरा रोड़ पर पॉवर हाउस के पास चल रही श्रीमद्भागवत का आज पांचवा दिन रहा । जहां कथा वाचक आचार्य मनमोहन शास्त्री के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं सहित गोवर्धन पूजा के महत्त्व का वर्णन किया । जिसे सुन उपस्थित महिला पुरुष श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये । इस दौरान सिंगर कमल राजस्थानी के द्वारा गाये गये श्याम भजनों पर महिला पुरुष भक्तो ने जमकर नृत्य किया । कथा के दौरान भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप सहित गोवर्धन महाराज की झांकी सजाई गयी जिसके उपस्थित श्रोताओं ने दर्शन किये और गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर भोग लगाया । दोपहर बाद कथा में श्रोताओं की भीड़ बढ़ने लगी और देखते देखते कथा पांडाल खचाखच भर गया । राधे राधे के जयकारों से समूचा पांडाल गुंजायमान हो उठा । शाम को महाआरती के बाद भक्तो को प्रसादी वितरण किया गया ।