NEWS BY: Pulse24 News
कोटद्वार , उत्तराखंड – भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की सौवीं जन्मजयंती पर आज भाजपा जिला कार्यालय में अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं जंग बहादुर सिंह रावत,विपिन कैंथोला, उमेश त्रिपाठी, संग्राम सिंह भंडारी, दिनेश चंद्र जुयाल, पुष्कर जोशी, विजय लखेड़ा, सेवक राम मनोजा द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा देश हित में किए गए अनेकों अविस्मरणीय कार्यों को याद कर युवाओं को उनके पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,शांतनु रावत, शुभम रावत, विजय रावत, अनिल रावत, मनीषा ठाकुर, किरण काला, महमूदा मुस्कान , मंजू जखमोला, नवीन भट्ट, बंटी मिश्रा, संजीव थपलियाल, आशीष रावत, सुदेश गोडियाल, गजेंद्र रावत, विनोद रावत,विपिन मेंदोला, विनय पाल सिंह नेगी, पिंकी खंतवाल, हरि सिंह पुंडीर, बबीता सिंह, आशा बलूनी, विजय रावत,अबरार हैदर, कुलदीप रावत,राकेश मित्तल,पंकज भाटिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।