NEWS BY: Pulse24 News
जोधपुर , राजस्थान – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट गाइड के साझा तत्वाधान में आज जालोरी गेट चौराहे पर स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स ,गाइडर स्काउटर द्वारा कैंडल जलाकर शांति मार्च का आयोजन किया गया !जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ एवं रेलवे के सतीश शर्मा के नेतृत्व में लीडर ट्रेनर शशि शर्मा , कांताशर्मा, शकुंतला पांडे, शिक्षाविद लक्ष्मी कनौजिया, स्काउटर विवेक , बिशन सिंह प्रजापति , अंतर्राष्ट्रीय रेंजर कृष्णा राजपुरोहित , रोवर गणपत प्रजापत, किशन गहलोत, हेमराज, हरकू, राधिका सहित सैकड़ो स्काउट गाइड ने हाथ में मोमबत्तियां लेकर आक्रमणकारीयो को सद्बुद्धि देने तथा दिवंगत निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की !
शांति मार्च जालोरी गेट चौराहे से होते हुए महात्मा गांधी अस्पताल, जसवंत सराय और रेलवे स्टेशन पहुंचा तथा भारत मां के जयकारों के उपरांत मौन प्रार्थना के द्वारा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ! शांति मार्च के दौरान डॉ जाखड़ ने सभी का आह्वान किया कि यातायात को बाधित नहीं करते हुए हमें भारत भूमि से दुनिया को शांति का संदेश देना है, साथ ही यह भी जताना है कि देश का बच्चा-बच्चा आवश्यकता होने पर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है !