NEWS BY: Pulse24 News
लुधियाना , पंजाब – महा शिवरात्रि के उपलक्ष मे राजन एस्टेट नजदीक सब्जी मंडी हैवोवाल कलां में विशाल लंगर का आयोजन हनी जी और उनके साथियों ने मिलकर किया और और बताया कि हर साल हम मिलकर भोले बाबा जी के शिवरात्रि पर इसी तरह पूजा अर्चना करते हैं और लंगर लगाते हैं और भोले नाथ बाबा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।