• Home
  • उत्तराखंड
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि ऑडिटोरियम में युवा धर्म संसद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि ऑडिटोरियम में युवा धर्म संसद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Spread the love

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पतंजलि ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ युवा धर्म संसद में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित महानुभावों और युवा शक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द के शिकागो उद्बोधन की प्रेरणा से आयोजित किया गया है, जो देश की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा न केवल देश के प्रति जिम्मेदार है, बल्कि कर्तव्यपरायण भी है। उन्होंने कहा कि यह धर्म संसद एक मील का पत्थर साबित होगी और युवा शक्ति को संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि उसकी युवाशक्ति संगठित और राष्ट्रवाद से प्रेरित न हो।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज एक युवा देश के रूप में जाना जाता है और यदि देश के युवा सही दिशा में कार्य करेंगे तो भारत पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन हो सकता है। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेने की अपील की। मुख्यमंत्री ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपने रुचि के अनुसार कार्य क्षेत्र चुनने और राष्ट्र को पहले रखने की सलाह दी।

संकल्प की शक्ति पर बल
मुख्यमंत्री ने संकल्प की शक्ति पर बल देते हुए कहा कि संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए, अन्यथा संकल्प समाप्त हो जाता है और लक्ष्य दूर हो जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान की सराहना की और भारतीय सनातन संस्कृति, योग और प्राणायाम को विश्व स्तर पर अपनाए जाने की बात की।

उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं के स्टार्टअप प्रयासों की भी सराहना की और भारतीय संस्कृति के संवर्धन के प्रति युवाओं के संकल्प को सराहा।

विशेष अतिथियों के विचार
कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चम्पत राय, सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या के आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज, और बाबा रामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को प्रेरित किया।

अन्य उपस्थित व्यक्ति
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आयोजित इस युवा धर्म संसद ने युवाओं को प्रेरित किया है कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति, युवा शक्ति, और राष्ट्रवाद की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।


Spread the love

Releated Posts

बालिकाओं के सपनों की उड़ान को पंख लगाता प्राजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – मुख्यमंत्री के सशक्त बेटी के संकल्प से प्रेरित…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 9, 2025

एसएसपी ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – दिनांक 7 अप्रैल को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 9, 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News कोटद्वार , उत्तराखंड – उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा आयोजित एक विशेष…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 8, 2025

रालोद उत्तराखंड ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को सौंपे मनोनयन पत्र

Spread the love

Spread the loveNEWS BY: Pulse24 News देहरादून , उत्तराखंड – रालोद उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के…


Spread the love
ByByPriyanka SirolaApr 8, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *