NEWS BY: Pulse24 News
मेहंदीघाट के निरीक्षण पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार। मौनी अमावस्या स्नान को लेकर परखी मुस्तैदी। नाव पर सवार हो घाट पर तैनात गोताखोरो को भी किया चेक। स्नान सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर दिये दिशा निर्देश। कानून व्यवस्था बनाये रखने और वाहन पार्किंग को लेकर भी दिये निर्देश। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिये आते हैं हजारो श्रद्धालु।