NEWS BY: Pulse24 News
आज वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा की शुभ जयंती के अवसर पर राजपूत धर्मशाला पानीपत में भारतवर्ष के मशहूर कथा वाचक वृंदावन से पधारे श्री बृजभूषण महाराज ने अपने गायक मंडली के साथ कथा का प्रवचन किया और यह कथा राणा सांगा के सम्मान में 7 दिन तक चलेगी अपने कथा के माध्यम से महाराज ने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों का मन मोह लिया बृजभूषण महाराज ने कहा है कि राणा सांगा एक वीर योद्धा थे उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी और हिंदू धर्म पर कभी भी आंच नहीं आने दे महाराज ने कहा है कि सभी को राणा सांगा की तरह धर्म ध्वजा हाथ में लेकर के हिंदू समाज के लिए संगठित होकर के लड़ाई लड़नी पड़ेगी और भगवान श्री कृष्ण के दिए हुए उपदेश का पालन करते हुए धर्म के लिए हर समय अपना बलिदान देने के लिए तैयार रहना होगा इस अवसर पर राजपूत सभा के प्रधान सुरेश राणा वरिष्ठ उप प्रधान सतपाल राणा और सभी पदाधिकारी महाराणा सांगा की जयंती के अवसर पर उनको पुष्प अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित के यह सब सर पर सतपाल राणा ने कहा है कि महाराणा सांगा एक वीर योद्धा है उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया परंतु कभी हार नहीं माने आज कुछ लोग समाज को तोड़ने के लिए और अपने घटिया राजनीति चमकाने के लिए वीर राणा सांगा को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं यह सर्व समाज इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगा प्रधान सुरेश राणा ने कहा है कि राणा सांगा के सम्मान में बृजभूषण महाराज जी ने जो भागवत कथा का 7 दिन का आयोजन किया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है अब सभी संत महात्माओं और गुरुओं को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा और मेरी सर्व समाज से अपील है कि इस भागवत कथा में सभी श्यामल होकर के धर्म का लाभ उठाएं यह सब सर पर भजन गायक दो भैया मनोज भारद्वाज गंगाराम पाठक बिजेंदर तिवारी नरेंद्र राणा सभा के संरक्षक वीरेंद्र चौहान आनंद पाल राणा एडवोकेट डॉक्टर विजय राणा अजय सिंह राणा सुमित्रा राणा मिथलेश देवी सुमन राणा बारामती कश्यप रजनी कश्यप विधाता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे