NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पौड़ी में तीन दिवसीय आईबीसीबी (Institution Building and Capacity Building) जेंडर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में एनआईआरडी, हैदराबाद से राष्ट्रीय संसाधन व्यक्ति एवं जेंडर विशेषज्ञ रूपाली द्वारा जनपद के 15 विकासखंडों के ब्लॉक मिशन मैनेजर, क्षेत्रीय समन्वयक एवं जेंडर सखी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जेंडर आधारित हिंसा, भेदभाव एवं महिलाओं के अधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, जी.आर.सी. (जेंडर रिसोर्स सेंटर) की स्थापना पर विशेष जोर दिया गया, जहां जेंडर सखी के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा के समाधान एवं निष्पादन की दिशा में कार्य किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट थीमैटिक एक्सपर्ट पूजा जुयाल, खंड विकास अधिकारी पौड़ी दिनेश नेगी, वित्त समन्वयक धनंजय भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।