NEWS BY: Pulse24 News
हापुड़ , उत्तर प्रदेश – सप्ताहिक कार्यक्रम दिनांक 17 12 24 से 22 12 24 तक किसान गोष्ठी के नाम से मनाया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मंत्रणना कर के निर्णय लिया गया कि टोलिया बनाकर के तीनों विधानसभाओं में बैठक कर पार्टी की नीतियों एवं स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों से अवगत कराकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलकर 23 दिसंबर 2024 को स्वर्गवासीय चौधरी चरण सिंह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री जी की मूर्ति पर हवन कर व माला चढ़कर समापन किया जाएगा। प्रोफेसर अब्बास अली प्रदेश सचिव ने अपने विचार रखते हुए कहा की साप्ताहिक कार्यक्रम किसान गोष्ठी के माध्यम से युवाओं को चौधरी साहब के विचारों एवं नीतियों को बताकर अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने का काम करना है। पार्टी कार्यालय पर शाहनवाज चौधरी मुर्सलिन आढ़ती शहजाद वह महबूब को पटका पहना कर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता दिलाई सभी की अध्यक्षता रविंद्र प्रधान एवं संचालन महासचिव केपी सिंह ने किया। आज की सभा में वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ पिंटू प्रधान हेमंत मिश्रा शिवकुमार चौधरी खालिद जिलानी शाहिद राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।