NEWS BY: Pulse24 News
जींद , हरियाणा – दूसरी हरियाणा सीनियर राज्य स्तरीय लैक्रोस प्रतियोगिता के लिए जींद के पुरुषों व महिलाओं की टीमों का किया गया चयन निड़ानी ,जींद में 4 व 5 जनवरी 2025, को आयोजित होने वाली दूसरी हरियाणा सीनियर राज्य स्तरीय लैक्रोस प्रतियोगिता के लिए जिला जींद की लड़के व लड़कियों की टीमों का चयन दिनांक 25.12.2024 को रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी में लैक्रोस संघ जींद के पदाधिकारियों के द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया गया। इस दौरान रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक श्री जितेन्द्र बांगर जी व AEO कुलदीप अहलावत जी ने सभी खिलाड़ियों मार्गदर्शन किया व जीत की अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर जिला लैक्रोस संघ के प्रधान शेखर रेढू जी, सचिव राजपाल रेढू जी, अमरदीप जी, सुमन डीपीई जी, रमेश क्रिकेट कोच, डीपीई संदीप दलाल जी,सोमनाथ डीपीई जी, जसवंत कोच जी, मंदीप जी, सतेंद्र डीपीई जी, डीपीई अमित दुहन जी, कोच पारीतोष जी व सभी सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद रहे ।