NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – “38 वें राष्ट्रीय खेल 2025” का आयोजन उत्तराखण्ड में शुरू हो चुका है जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। इन्हीं में से लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूल चट्टी में सलालम (कैनोइंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2025 से 06.02.2025 तक होना है। इसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा फाइनल तैयारियों की समीक्षा करने हेतु स्वयं फूल चट्टी पहुंचे जहां पर महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के साथ साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री रवि सैनी सहित खेल विभाग व इवेंन्ट कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।