NEWS BY: Pulse24 News
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम मेंआज दिनांक 31.01.2025 को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में,थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुंगखल में,थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल में,महिला थाना श्रीनगर द्वारा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीकोट में तथा थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं,अध्यापकों को डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों का पालन करने के बारें में जानकारी देते हुए अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही य़ातायात श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा देवभूमि पब्लिक स्कूल ननकोट के छात्र छात्राओं को,कोतवाली लैंसडाउन पुलिस द्वारा गुमखाल के टैक्सी चालकों व थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा सबदरखाल बाजार में टैक्सी संचालकों को प्रदेश स्तर पर चल रहे एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता करने के क्रम में यातायात नियमों पालन करने, सड़क सुरक्षा, नशे से दूर रहने, गुड सेमेरिटन बनने, उत्तराखंड पुलिस ऐप, उत्तराखंड ट्रैफिक Eye App, E-challan सिस्टम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति अनुशासित रहने हेतु यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इसके साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090,चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के संबंध में जानकारी दी गयी। जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पम्पलेट का वितरण कर सभी को अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने हेतु प्रेरित किया गया