Hazaribagh/Jharkhand
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागो के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्वाहन झारखंड के माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार से हजारीबाग के सर्किट हाउस में मुलाकात की। राज्यपाल रांची से राजगीर जाने के क्रम में हजारीबाग सर्किट हाउस में थोड़ी देर के लिए रुके थे। इसी समय शिक्षकों को ऊपर से संदेश प्राप्त हुआ की राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलना है।
पुराने सर्किट हाउस मे शिक्षकों को देखकर राज्यपाल सह कुलाधिपति बहुत प्रसन्न हुए एवं अपने बगल वाले सोफा में शिक्षकों को बैठने का आग्रह किया। शिक्षकों ने कुलाधिपति से विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। कुलाधिपति महोदय ने धैर्य पूर्वक शिक्षकों की बातों को सुना एवं बीच-बीच में कुछ बिंदुओं पर अलग से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपने अधिकारियों को इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। इस समय हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय, आरक्षी पुलीस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं राजभवन के कुछ आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में हिंदी विभाग के अध्यक्ष सह शिक्षाशास्त्र विभाग के निदेशक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा तथा हिंदी के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं प्राध्यापक डॉ सुबोध कुमार सिंह शामिल थे। इसके उपरांत डॉ सुबोध कुमार सिंह ने राज्यपाल के साथ बातचीत करते हुए पुराने सर्किट हाउस के बाहर खड़ी उनके वाहन तक गए एवं उनसे पुनः हजारीबाग आने का आग्रह कर उनको शुभकामनाओं के साथ राजगीर के लिए विदा किया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100