NEWS BY: Pulse24 News
पौड़ी , उत्तराखंड – साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कराने, होटल बुकिंग कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
इसी क्रम में साइबर सेल कोटद्वार में संजीव कुमार, निवासी-काशीरामपुर, कोटद्वार द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को सिपिंग मैनेजमेन्ट में प्लेसमेन्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर वादी के साथ 84,500/- रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल कोटद्वार को निर्देशित किया गया। साइबर सेल कोटद्वार टीम द्वारा उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र में त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयास करते हुए भिन्न-भिन्न बैंकों से जानकारी जुटाकर उक्त आवेदक से ठगी गयी ऑनलाइन 84,500/-रूपये की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदक द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साईबर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान-प्रभारी साईबर सैल , अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा , महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी ,मुख्य आरक्षी आशीष नेगी , आरक्षी अरविन्द राय और आरक्षी अमरजीत मौजूद रहे।